डेली संवाद, जालंधर। Badminton Championship: पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन एवं डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के संरक्षण में ओलंपियन दीपांकर बैडमिंटन एकेडमी की तरफ से करवाई जा रही पंजाब स्टेट जूनियर एवं इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप 2022 (अंडर 19) का वीरवार को शुभारम्भ हुआ।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
20 नवंबर तक चलने वाली चैंपियनशिप का उद्घाटन रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में मशहूर कंपनी लि-निंग के उत्तर भारत प्रमुख सुमित शर्मा ने किया। इस अवसर पर पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनुपम कुमरिया भी उपस्थित थे।
चैंपियनशिप के बारे में डीबीए सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने बताया कि चैंपियनशिप में लडक़ों और लड़कियों के अंडर 19 आयु वर्ग के मुकाबले करवाए जा रहे हैं। चैंपियनशिप में 18 जिलों के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप में टीम इवेंट के फाइनल 18 नवंबर को खेले जाएंगे और एकल व युगल मुकाबलों के फाइनल 20 नवंबर को होंगे।
ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड
चैंपियनशिप के अंतिम दिन विजेताओं को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली पुरस्कृत करेंगे। चैंपियनशिप के विजेता भुवनेश्वर (ओडिशा) में होने वाली 45वीं जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपिनशिप में भाग लेंगे।
आज हुए टीम इवेंट के क्वार्टरफाइनल मुक़ाबलों में अमृतसर ने मोगा को 3-1,लुधियाना ने पटियाला को 3-0,गुरदासपुर ने संगरूर को 3-2 से पराजित किया। सेमीफाइनल में जालंधर ने अमृतसर को 3-0 और गुरदासपुर ने लुधियाना को 3-2 से हरा कर फाइनल में जगह बनायी।
ਨਛੱਤਰ ਗਿੱਲ ਨੂੰ ਵੱਡਾ ਸਦਮਾ, ਪਤਨੀ ਦੀ ਮੌਤ, ਕੱਲ ਸੀ ਪੁੱਤ ਦਾ ਵਿਆਹ
https://youtu.be/wMW0G25Suww