डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इस समय की बड़ी खबर जालंधर से आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने घास मंडी में देह व्यापार के अड्डे पर रेड की है। इस रेड के दौरान पुलिस ने युवतियों समेत 4 को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इन लोगों को काबू कर थाने ले गई है। जहां थोड़ी देर बाद खुलासे हो सकते है।
ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड
गौरतलब है कि आए दिन जालंधर में ऐसे मामले सामने आते रहते है। कभी स्पा सेंटर में और कभी कहीं और, कई तो प्रशासन की मेहरबानी से चलते है और कई पर तो कार्रवाई होने के बाद भी केस आगे नहीं बढ़ पाते है। आज के समय में लोगों के मन से प्रशासन का डर ही निकल गया है और उनकी नाक के निचे सब चलता है।
गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान
https://youtu.be/7BKD6P6QJd8