डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति का घोटाला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब खबर आई है कि मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में एक फार्मा कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक अरबिंदो फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर शरद रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह दिल्ली शराब नीति मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाले दूसरे व्यक्ति हैं।
ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड
मिली जानकरी के अनुसार जांच एजेंसी ने पहले उनके घर की तलाशी ली थी और उनसे दो बार पूछताछ की थी और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शरद रेड्डी ने कथित तौर पर दिल्ली शराब नीति मामले में अपराध की आय को स्थानांतरित करने में मदद की। ED इस मामले में अब तक कई छापेमारी कर चुका है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
दिल्ली एलजी द्वारा आबकारी योजना 2021-22 की आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद नीति सवालों के घेरे में आ गई। एलजी ने 11 आबकारी अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया। इसके बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति को रद्द कर दिया था।
गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान
https://youtu.be/7BKD6P6QJd8