डेली संवाद, पंजाब। SGPC Election: नौ नवंबर को एसजीपीसी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee)के चुनाव होने वाले हैं। इसी को लकेर आज पूर्व विधायक व शिरोमणि कमेटी सदस्य बीबी जागीर कौर ने प्रेस वार्ता की। इसी दौरान पार्टी ने एसजीपीसी चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर मुझे संगत की सेवा करने का अवसर मिलता है तो मैं यह काम जरूरी करूंगी।
ये भी पढ़ें: सिख नेता अमृतपाल को पुलिस ने किया नजरबंद
इसी के साथ उन्होंने शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं है, पार्टी का ढांचा ही भंग हो चुका है और मुखिया सर्वव्यापी है तो पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों की जांच कार्रवाई कैसे हो सकती है।
उन्होंने कहा पंथ की रक्षा के लिए शिरोमणि अकाली दल का गठन किया गया था जिसे सिंह सभाओं और जत्थेदारों ने खड़ा किया और हर मोर्चे पर जीत हासिल की, लेकिन आज धर्म को राजनीति के अनुसार हेरफेर किया जा रहा है, जो संप्रदाय के प्रभुत्व के अनुकूल नहीं है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज
बीबी जागीर कौर ने कहा कि उन्हें पार्टी से कोई नहीं निकाल सकता। उन्होंने कहा कि वह शिरोमणि कमेटी को स्वतंत्र देखना चाहती हैं। इसमें सुधार किया जाना चाहिए। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सिख पंथ की आवाज शिरोमणि समिति की धार्मिक स्थिति की बहाली के लिए है। अगर सुधार नहीं किए गए तो सब कुछ ख़त्म हो जाएगा।
ਸ਼ਿਵ ਸੈਨਾ ਆਗੂ ਸੁਧੀਰ ਸੂਰੀ ਦਾ ਕਤਲ ਕਰਨ ਵਾਲਾ ਦੋਸ਼ੀ ਹਿਰਾਸਤ ਵਿਚ
https://youtu.be/hc0z5Vbh2_E