डेली संवाद, जालंधर। Crime News Jalandhar: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर के स्वर्ण पार्क में बाबा बनकर आए लुटेरों ने औरत को बातों में लगाकर उसे रुमाल में भांग और 10 रुपये देकर सोने के कड़े लेकर फरार होने की कोशिश की। महिला को पता लगा तो उसने शोर मचाया और ठोंगी बाबा लोगों के हत्थे चढ़ गए। लोगों ने ठोंगी बाबा की पिटाई भी कर दी।
ये भी पढ़ें: सिख नेता अमृतपाल को पुलिस ने किया नजरबंद
जालंधर के स्वर्ण पार्क निवासी प्रमिला देवी ने बताया कि दो व्यक्ति उसके पास आए और कहा कि वह पहुंचे हुए बाबा हैं। युवकों (बाबा) ने रास्ते में ही उसे रोककर बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान एक रुमाल दिया। उसमें भांग और दस रुपये थे। साथ ही कहा कि इस रुमाल को अपने घर की पेटी में संभालकर रख लें और बातों-बातों में उसके पहने हुए हाथों में सोने का कड़ा उतारकर भागने की कोशिश करने लगे।
पीड़ित ने बताया कि जैसे ही उसे पता चला कि उसके साथ क्या हुआ है तो उसने शोर मचा दिया और आसपास निकल रहे लोगों ने दोनों को पकड़ गया। बाद में उनको पुलिस के हवाले कर दिया। महिला ने जब शोर मचाया तो वहां से निकल रहे एक राहगीर की बहादुरी से दोनों ठोंगी बाबा पकड़े गए।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज
विक्रम सिंह नाम का व्यक्ति महिला का शोर सुन कर उनके पीछे भागा लेकिन उक्त ढोंगियों ने उस पर भी हमला कर दिया। विक्रम सिंह को चोट लगी लेकिन उसने ठोंगी बाबाओं को नहीं छोड़े और बाकी लोग जमा होने पर दोनों पकड़े गए। लोगों ने ठोंगी बाबा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ਸ਼ਿਵ ਸੈਨਾ ਆਗੂ ਸੁਧੀਰ ਸੂਰੀ ਦਾ ਕਤਲ ਕਰਨ ਵਾਲਾ ਦੋਸ਼ੀ ਹਿਰਾਸਤ ਵਿਚ
https://www.youtube.com/watch?v=hc0z5Vbh2_E&t=4s