डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भारत में चैक रिपब्लिक की एंबेसडर डॉ. एलिसका ज़िगोवा ने आज पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के साथ मुलाकात की, जिस दौरान दोनों ने पंजाब और चैक रिपब्लिक के बीच आपसी संबंधों को और मज़बूत बनाने पर ज़ोर दिया। पंजाब विधान सभा में हुई मुलाकात के दौरान स. संधवां ने पंजाब के हरित क्रांति में चेकोस्लोवाकिया की तरफ से पाए गए योगदान को याद किया।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
उन्होंने पंजाब और चैक रिपब्लिक के बीच कृषि क्षेत्र में और ज्यादा आदान-प्रदान करने पर ज़ोर दिया। चैक रिपब्लिक में सर्दियों में गेहूँ, सर्दियों के ज्वार, बसंत ऋतु के ज्वार, आलू, मक्का और फलों की काश्त और ज्यादा होती है। यह काश्त पंजाब के साथ मिलती-जुलती है जिस कारण दोनों आपसी ज्ञान और टैक्नोलोजी के आदान-प्रदान का फ़ायदा उठा सकते हैं। स. संधवां ने पंजाब और चैक रिपब्लिक के बीच उद्योग क्षेत्र में भी सहयोग पर भी ज़ोर दिया।
चैक रिपब्लिक को कार उद्योग, हवाबाज़ी, इंजीनियरिंग, वातावरण प्रौद्यौगिकी, मैडीकल उपकरणों, इलैक्ट्रॉनिक्स और इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, केमिकल और फार्मास्यूटीकल उद्योग में विशेष स्थान हासिल है। स. संधवां ने चैक रिपब्लिक की कंपनियों को पंजाब में निवेश करने के लिए प्रेरित करने के लिए डॉ. ज़िगोवा को भूमिका निभाने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला
इस दौरान स. संधवां ने कला, सभ्याचार और खेल के क्षेत्र में दोनों देशों में आदान-प्रदान बढ़ाने के इलावा पंजाब और चैक रिपब्लिक के विधायकों की तरफ से एक दूसरे देशों का दौरा करने का भी सुझाव दिया जिस पर डॉ. ज़िगोवा ने सहमति जतायी। विचार-चर्चा के दौरान डॉ. ज़िगोवा ने चैक रिपब्लिक और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों का ज़िक्र किया और दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे को दिए गए सहयोग की यादें ताज़ा की।
उन्होंने कहा कि चैक रिपब्लिक और पंजाब की तरफ से आपसी सहयोग बढ़ाने से दोनों को भरपूर फ़ायदा होगा क्योंकि दोनों के हालतों में काफ़ी समानताएं हैं। उन्होंने पंजाब के जुझारू स्वभाव की भी सराहना की। इस दौरान स. संधवां ने डॉ. ज़िगोवा को एक शॉल और एक यादगारी चिन्ह भेंट किया।
PM Modi ਦਾ Punjab ਪਹੁੰਚਣ ਤੇ ਕੀਤਾ ਜਾਊ ਵਿਰੋਧ – ਕਿਸਾਨ ਆਗੂ
https://youtu.be/qFAGWG8Z9VA