डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश के कार्य़भार संभालने के दूसरे दिन भी बिल्डिंग ब्रांच का एक्शन जारी रहा। बिल्डिंग ब्रांच ने आज कांग्रेस के एक बड़े नेता के करीबी को नोटिस भेजा है। आरोप है कि 7 दुकानों का कांप्लैक्स अवैध तरीके से बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत के आदेश पर एमटीपी नीरज भट्टी ने कार्रवाई करवाई। जानकारी के मुताबिक प्रताप बाग के पास पाल अस्पताल के साथ 7 दुकानों का कांप्लेक्स अवैध रूप से बनाया गया। इसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने निगम कमिश्नर से की थी।
ये भी पढ़ें: अमृतसर में दिनदहाड़े हिन्दू नेता की गोली मारकर हत्या
नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने मौका मुआयना किया तो, वहां इस कांप्लैक्स मे एक नाई की दुकान खुली थी, जबकि अन्य दुकानों में ताला लगा था। नगर निगम की टीम आज नोटिस लेकर पहुंची थी, लेकिन दुकानों के मालिक ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया। जिससे निगम टीम ने दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया।
PM Modi ਦਾ Punjab ਪਹੁੰਚਣ ਤੇ ਕੀਤਾ ਜਾਊ ਵਿਰੋਧ – ਕਿਸਾਨ ਆਗੂ
https://youtu.be/qFAGWG8Z9VA