डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: आज सोना-चांदी दोनों के भाव में गिरावट नजर आयी है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव 50401 रुपये है और यह बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 423 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर खुला। वहीं, चांदी आज 954 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 57673 रुपये पर खुली।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 51913 रुपये है। इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है और इससे कोई जेवर नहीं बनता। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 51706 रुपये है। आज यह 50200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 56876 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 60400 रुपये के पार पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला
22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46167 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 47552 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 55500 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 37801 रुपये प्रति 10 ग्राम है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 38935 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 49000 रुपये पड़ेगा।
पराली जलाने पर CM भगवंत मान का बड़ा बयान, देखें
https://youtu.be/m4ng8FF2KDc