डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह पूरे एक्शन में हैं। कल जहां शहर के सबसे दबंग समझे जाते बत्रा ब्रदर्स की अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवाया था, आज कमिश्नर ने पूर्व विधायक राजिंदर बेरी के खासमखास पाली के पीजी को नोटिस भेज दिया।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता राजिंदर बेरी के खासमखास पाली की 20-ओल्ड जवाहर नगर में इमारत है। इस इमारत को पीजी में तब्दील कर कामर्शियल एक्टिविटी की जा रही है। जिसकी मोहल्ले के लोगों ने निगम कमिश्नर दविंदर सिंह से शिकायत की थी।
इस शिकायत के आधार पर निगम कमिश्नर दविंदर सिंह ने बिल्डिंग ब्रांच की इंचार्ज व ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत को जांच के लिए आदेश दिए थे। इस पर एमटीपी नीरज भट्टी और एटीपी सुखदेव वशिष्ठ से रिपोर्ट मांगी गई थी। आज एटीपी सुखदेव ने 20 ओल्ड जवाहर नगर की इस इमारत को नोटिस भेज दिया।
ये भी पढ़ें: बत्रा पैलेस के मालिक की 15 अवैध दुकानों पर चली निगम की डिच
नोटिस देने गए मुलाजिम को पहले दबका मारा गया, बाद में नोटिस इमारत मालिक ने ले लिया। ये इमारत पूर्व विधायक राजिंदर बेरी के खासमखास पाली नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। शिकायत में कहा गया है कि अवैध रूप से इमारत बनाकर उसे पीजी के रूप में किराए पर दे रखा है, जिससे मोहल्ले के लोगों को परेशानी हो रही है।
आपको बता दें कि वीरवार को काला बत्रा की दुकानों पर डिच चलने के तुरंत बाद पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने प्रेस नोट जारी कर निगम अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि अगर किसी व्यापारी या इमारत को नोटिस भेजा गया तो वे धरना देंगे। इस चेतावनी के 12 घंटे में ही बेरी के खासमखास को निगम ने नोटिस भेज दिया।
बत्रा पैलेस के मालिक की दबंगई, ATP को धमकी, पुलिस पर ताना मुक्का?
https://youtu.be/PRBaX60mWrA