डेली संवाद, तरनतारन। NIA Raid in Punjab: पंजाब से बड़ी खबर है। यहां कस्बा चोहला साहिब के गांव करमूवाला स्थित आइलेट्स सेंटर में वीरवार को एनआईए की टीम ने छापामारी की। बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह नामक व्यक्ति करीब चार साल से आइलेट्स सेंटर के साथ-साथ टूर एंड ट्रेवल का कारोबार भी चला रहा था। इसके साथ ही अमृतपाल सिंह के घर में भी सर्च की जा रही है। सुबह साढ़े 10 बजे एनआईए की तीन टीमें गांव करमूवाला पहुंचीं थी।
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची
डीएसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में टीम ने छापामारी के दौरान कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह और उसके पारिवारिक सदस्यों से विदेशी फंडिंग मामले में पूछताछ की जा रही है। सेंटरों में लगे सीसीटीवी कैमरों और डीवीडी की जांच भी की जा रही है। एसपी (इंवेस्टिगेशन) विशालजीत सिंह ने बताया कि एनआइए की तरफ से की जा रही जांच में स्थानीय पुलिस का कोई दखल नहीं है।
दो दिन पहले गैगस्टर लंडा के घर की थी रेड
गाैरतलब है कि दो दिन पहले ही कनाडा में बैठकर पंजाब और अन्य राज्यों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के घर कस्बा हरिके पत्तन में एनआइए ने रेड की थी। छापामारी के दौरान लंडा के घर में उसके माता-पिता ही थे। सूचना थी कि लंडा के घर के आसपास कुछ गैंगस्टर रुके हुए हैं।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
वहीं रेड से पहले यह लोग फरार हो गए थे। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर लंडा ने पंजाब और हरियाणा को दहलाने के लिए अपने गिरोह को मजबूत बनाया है। इससे पहले भी एनआईए ने कई बार पंजाब में रेड की है।
कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?
https://youtu.be/QDP5aticTS0