डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह को आज अपने सरकारी आवास से पैदल भागना पड़ा। हुआ यूं कि अपनी मांगों को लेकर नगर निगम के मुलाजिम माडल टाउन स्थित सरकारी आवास के बाहर नारेबाजी कर रहे थे, जैसे ही कमिश्नर बाहर निकले, मुलाजिमों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद कमिश्नर पैदल ही भाग खड़े हुए है। यह वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
नगर निगम यूनियनों ने वीरवार सुबह निगम कमिश्नर दविंदर सिंह के माडल टाउन स्थित सरकारी आवास का घेराव कर दिया। निगम यूनियन सफाई और सीवरेज से जुड़े उपकरणों की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रही है। मांगे पूरी न होने पर उन्होंने कमिश्नर का आवास घेर लिया। वहीं धरने से बचने के लिए कमिश्नर घर छाेड़कर भाग निकले।
यूनियन नेता बंटू सभरवाल, राजकिशोर समेत कई लोग भारी गिनती में कमिश्नर आवास के बाहर पहुंचे। यूनियनों का आरोप है कि उनकी मांगों को लेकर बार-बार झूठे वायदे किए जा रहे हैं। अभी तक उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है। इसलिए वह अब दिवाली से पहले बड़े संघर्ष की तैयारी कर रहे हैं। यूनियनों का कहना है कि उनकी कई फाइलें कमिश्नर के टेबल पर पड़ी हैं, लेकिन वह मंजूर नहीं की जा रही।
ये भी पढ़ें: पंजाब में NIA की बड़ी कार्रवाई, आईलेट्स सैंटर पर छापेमारी
यूनियन नेताओं का आरोप है कि कर्मचारियों से काम पूरा लिया जा रहा है। छुट्टी और त्योहारों के दिन भी काम करवाया जा रहा है, लेकिन मांगों को लेकर ना तो सरकार गंभीर है और ना ही निगम अफसर। वहीं दूसरी तरफ यूनियनों के घेराव को देखते हुए निगम कमिश्नर दविंदर सिंह को अपना सरकारी आवास छोड़कर पैदल भागना पड़ा।
कमिश्नर की सड़क पर दौड़ते हुए बनाई वीडियो
वह यूनियन नेताओं से बात करने के लिए बाहर निकले। मगर बीच में एक दम से मेन रोड की तरफ चले गए। वहां तेज कदमों से चलते हुए यूनियन की पहुंच से बाहर हो गए। यूनियन नेताओं ने कमिश्नर की सड़क पर दौड़ते हुए वीडियो भी बना ली। इस बीच कमिश्नर कहां गए, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।
मुलाजिमों के साथ मेयर ने लगाया धरना
गुस्साए मुलाजिम इसके बाद नगर निगम मुख्यालय पहुंचे। वहां मुलाजिमों ने निगम कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान मेयर जगदीश राजा भी मुलाजिमों के साथ निगम कमिश्नर के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए। मेयर ने कहा कि मुलाजिमों के हर संघर्ष में उनके साथ हैं।
आवास छोड़ पैदल भाग खड़े हुए निगम कमिश्नर, देखें वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=_NsqPBXdrAY