डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम की टीम ने वीरवार को जालंधर के अंदरूनी बाजारों में बड़ी कार्रवाई की। निगम टीम ने कालोनाइजर यश खन्ना द्वारा बनाई गई 15 अवैध दुकानों पर कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ की। निगम टीम ने इन दुकानों के पिलर और छत को तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में NIA की बड़ी कार्रवाई, आईलेट्स सैंटर पर छापेमारी
नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत के आदेश पर एमटीपी नीरज भट्टी और उनकी टीम ने ये कार्रवाई की। एमटीपी नीरज भट्टी ने बताया कि अटारी बाजार में यश खन्ना द्वारा अवैध रूप से 15 दुकानें बनाई गई थी। जिसकी लगातार शिकायतें आ रही थी। जिस पर आज निगम टीम ने कार्रवाई की है।
प्रकाश आईसक्रीम और पम्मी डेयरी समेत चार को नोटिस
नगर निगम की टीम ने पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता राजिंदर बेरी के खासमखास प्रकाश आईसक्रीम के मालिक को नोटिस भेजा है। गोपाल नगर में स्थित प्रकाश आईसक्रीम के मालिक को नोटिस भेजते हुए निगम ने नक्शा और सीएलयू की रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इसके साथ ही पम्मी डेयरी को भी नोटिस भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
नगर निगम ने अटारी बाजार में जमुना हलवाई के पास बनी राजू परिमल की दुकान को लेकर भी नोटिस जारी किया है। कला बाजार में एक सुनियारे को भी नोटिस भेजा गया है। साथ ही कहा गया है कि कामर्शियल निर्माण के संबंध में सभी लोग सीएलयू और नक्शे की फाइल निगम दफ्तर में पेश करें।
आवास छोड़ पैदल भाग खड़े हुए निगम कमिश्नर, देखें वीडियो
https://youtu.be/_NsqPBXdrAY