डेली संवाद, पंजाब। Gangster Deepak Tinu: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार गैंगस्टर दीपक टीनू को कल पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी को टीनू को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से 5 ग्रनेड, एक पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए है। जिससे यह संदेह था कि दीपक को ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मिले थे। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसे आतंकी गैंगस्टर रिंदा ने पाकिस्तान से भेजा था।
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये हथियार कुछ दिन पहले पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजे गए थे। आशंका यह भी जताई जा रही है कि इन हथियारों की खेप लॉरेंस की गैंग तक पहुंचनी थी, जिसके जरिए हाई प्रोफाइल मर्डर केस को अंजाम दिया जाना था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर दीपक टीनू से पूछताछ में दिल्ली की स्पेशल सेल ने ग्रेनेड बरामद होने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके पास से बरामद ग्रेनेड और दो पिस्तौल कुछ दिन पहले ड्रोन से पाकिस्तान से आए थे।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
दीपक टीनू हाल ही में मनसा पंजाब के CIA प्रभारी प्रीतपाल की हिरासत से फरार हो गया था। इसके बाद दीपक की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई, जिसने पूरा जाल बिछाकर गैंगस्टर दीपक टीनू को राजस्थान के अजमेर से विदेश भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों की मानें तो ये सभी हथियार और ग्रैंड पाकिस्तान रिंदा ने भेजे थे। ये सभी हथियार गैंगस्टर रोहित से बातचीत के बाद यहां पहुंचे, जो इस समय अज़रबैजान में बैठा हैं। दीपक टीनू लगातार रोहित के संपर्क में था। पुलिस सूत्रों की माने तो दीपक ने यह भी खुलासा किया है कि सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार लगातार पंजाब पहुंच रहे हैं।
कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?
https://youtu.be/QDP5aticTS0