डेली संवाद, अमृतसर। Amritsar News: अमृतसर रेलवे स्टेशन के सामने कल अनजाने में ए.एस.आई. हरभजन सिंह की सर्विस रिवाल्वर से चली गयी थी। गोली दुकान में काम करने वाले अंकुश की छाती में लगी थी जिससे वह गंभीर जख्मी हो गया था। जिसके बाद उस अंकुश को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था है जहां आज उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची
जानकारी के अनुसार ए.एस.आई. मोबाइल खरीदने के लिए शोरूम में आया था। जब जेब में से पैसे निकालने लगा तो उसने अपनी रिवाल्वर दुकान के काउंटर पर रख दी। वापिस जाते समय जब ए.एस.आई. रिवाल्वर उठाने लगा तो अचानक गोली चल गई जो दुकान में काम कर रहे एक नौजवान को लगी थी।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
पुलिस द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई न किए जाने से रोष लोगों ने अस्पताल के सामने सड़क बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसके बाद पुलिस ने एएसआई को सस्पेंड कर हिरासत में ले लिया। उनके घर वालो को आश्वासन दिया कि एसआई के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर दी जाएगी।