डेली संवाद, नई दिल्ली। Share: इस साल शेयर बाजार कुछ खास नहीं रहा। ज्यादातर शेयरों ने अपने शेयरहोल्डर्स को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, कुछ शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न (Stock Return) भी दिया है। हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने इस साल 2022 में अब तक 92% से ज्यादा का नुकसान करा दिया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
YTD में यह शेयर 50 रुपये से टूटकर 3.60 रुपये पर आ गया। BSE-NSE पर यह शेयर 10 अक्टूबर को लास्ट कारोबार किया था। फिलहाल इसकी ट्रेडिंग बंद है। यह शेयर फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की कंपनी फ्यूचर रिटेल (Future Retail share) का है।यह शेयर इस साल लगातार गिरा है। इससे उन शेयरहोल्डर्स को तगड़ा नुकसान हुआ है, जिन्होंने अब तक इसमें अपने निवेश को बनाए रखा है।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
यह शेयर 3 जनवरी 2022 को एनएसई पर 50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अब यह 10 अक्टूबर 2022 तक 92% से ज्यादा गिरकर 3.60 रुपये पर पहुंच गया। यानी जिस किसी निवेशक ने इस शेयर में इस साल के शुरुआत में 50000 रुपये लगाया होगा उसका मात्र 3500 रुपये ही रह गया।
अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर। देखें VIDEO
https://youtu.be/CdcO1l6OASk