डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: बठिंडा शहर के एक निजी होटल में शहर की खूबसूरत लड़कियों की प्रतियोगिता के पोस्टर का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बेशक पुलिस ने इस मामले में पोस्टर लगाने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आज बठिंडा के समाजसेवी व पूर्व पार्षद विजय कुमार ने होटल के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
उन्होंने कहा कि पोस्टर छापने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगर होटल भी इसमें शामिल है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। विवादित पोस्टरों में कहा गया है कि प्रतियोगिता सामान्य वर्ग की लड़कियों के लिए आरक्षित थी और सबसे खूबसूरत लड़की को एनआरआई सामान्य वर्ग के लड़के से शादी करने का मौका दिया जाएगा। पोस्टर को लेकर शहर में विवाद हो गया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बठिंडा पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आज समाजसेवी विजय कुमार ने अपने कपड़े उतारकर होटल के सामने धरना दिया। विजय कुमार ने कहा कि वह इस तरह के पोस्टर में किसी का नाम नहीं छाप सकते। इसमें होटल की भी मिलीभगत है।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने होटल का रिकॉर्ड लेकर जांच शुरू कर दी है। थाने के कोतवाली प्रमुख ने कहा कि अगर इसमें होटल की भूमिका होगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर। देखें VIDEO
https://youtu.be/CdcO1l6OASk