डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: त्योहारी सीजन चल रहा है और इस समय पुलिस प्रशासन हो या फिर GST विभाग या हेल्थ विभाग हो। हर विभाग अपने अपने कामों को लेकर सक्रिय हो जाते है। इसी तरह अब जालंधर में भी हर विभाग अपने अपने कामों को लेकर जोश में आ गई है। आए दिन सुरक्षा को ध्यान रखते हुए छापे मारी की जा रही है। इसी को देखते हुए आज GST विभाग ने जालंधर के स्थित सैफरन मॉल स्थित सचदेवा शोरूम पर रेड की।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
इस रेड के दौरान विभाग की ओर से शोरूम में से कई दस्तावेज भी जब्त किए गए। सचदेवा शोरूम में विभाग के अधिकारी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे थे। वहां पर पहुंचते ही अधिकारियों ने शोरूम का सारा रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया है।
अधिकारी शोरूम में पड़े सामान का मिलान स्टॉक रजिस्टर से करने के बाद सेल का हिसाब भी देख रहे हैं। अधिकारीयों ने चैक किया की कहीं शोरूम में टैक्स की चोरी तो नहीं की जा रही थी। जिसको देखते हुए विभाग ने शोरूम की सारी फाइल्स को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
वहीं पर व्यापारियों का कहना है कि बार-बार की सर्च से जहां उनका काम प्रभावित हो रहा है और इसके साथ एक डर का माहौल भी बन जाता है। क्योंकि यह समय त्योहारों का है और ग्राहकों का आना जाना भी लगा रहता है। कई बार तो ग्राहक यह सब देखकर डर जाते है वह उनकी दुकानों पर नहीं आते है जिससे हमारे काम पर बहुत नुकसान पड़ता है। इसलिए वह प्रशासन से खफा है।
अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर। देखें VIDEO
https://youtu.be/CdcO1l6OASk