डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में निगम कमिश्नर के आदेश के बाद बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी अवैध निर्माणों पर दिखावे के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण लाडोवाली रोड पर संत नगर फाटक के पास एक कामर्शियल इमारत पर दिखावे के लिए चलाई गई डिच थी। जबकि इस इमारत में सीढ़ियां ही गलत नहीं बनी, बल्कि बेसमेंट की खुदाई भी गलत है। यही नहीं, सैंकेंड फ्लोर भी गलत ढंग से बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
जानकारी के मुताबिक लाडोवाली रोड पर संत नगर फाटक के पास नगर निगम की तरफ से ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल का नक्शा पास किया गया था। नक्शे के अनुसार आगे पार्किंग के लिए छोड़ी गई थी। लेकिन अब मौके पर पार्किंग के लिए छोड़ी गई जगह पर सीढ़ियां बना दी गई और बेसमेंट भी बना लिया गया।
निगम कमिश्नर को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक नक्शे में केवल ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल ही पास बताया गया है। जबकि मौके पर बेसमेंट बनाया गया है, इसके अलावा दूसरी मंजिल भी बनाई जा रही है। शिकायत के बाद निगम टीम यहां डिच मशीन लेकर पहुंची थी, सीढ़ियों पर डिच से टक्कर भी मारी गई, लेकिन एक भी स्टेप नहीं तोड़ा गया। यही नहीं, आज भी दूसरी मंजिल पर निर्माण चल रहा है। साथ ही बेसमेंट वैसे का वैसा ही है।
![Jalandhar News: लाडोवाली रोड पर संत नगर फाटक के पास बन रही इमारत में बेसमेंट और दूसरी मंजिल नाजायज, क्या निगम टीम चलाएगी डिच? पहले भी इसी इमारत की सीढ़ियों को तोड़ने का हो चुका है ड्रामा! 2 Ladowali Road Illegal Building 1](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2022/10/Ladowali-Road-Illegal-Building-1.jpg)
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
इस संबंध में जब नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि एमटीपी से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। बिल्डिंग अगर नक्शे के अनुसार नहीं बनी है तो उसे पूरा ढहाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीढ़ियों को डिमोलिश करने का आदेश दिया गया था, अगर सीढ़ियां तोड़ी नहीं गई है तो संबंधित अफसरों से जवाब तलबी की जाएगी।
उधर, इस मामले में नगर निगम आर्किटैक्ट समेत बिल्डिंग मालिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। निगम अफसर के मुताबिक संबंधित इमारत मालिक और आर्किटैक्ट पर कार्रवाई होगी। इसके लिए एमटीपी को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इमारत का नक्शा पास करवाने से लेकर बनवाने तक आर्किटेक्ट की जिम्मेदारी होती है।
अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर। देखें VIDEO
https://youtu.be/CdcO1l6OASk