डेली संवाद, नई दिल्ली। IND vs SL Asia Cup: भारत आज एशिया कप महिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर सातवीं बार चैंपियन बन गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप T20 टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका को हराकर कप पर कब्जा कर लिया। भारत ने यह मैच आठ विकेट से जीता है। भारत की अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर अपनी कप्तानी में तीसरी बार एशिया कप जीतने में सफल रहीं।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
अब तक एशिया कप के 8 ही सीजन हुए हैं। एक सीजन छोड़कर हर बार भारतीय टीम ही चैम्पियन रही है। एक सीजन बांग्लादेश ने पिछली बार ही जीता था। बता दें कि इस बार महिला एशिया कप बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया। फाइनल समेत सभी मुकाबले सिलहट में खेले गए। शनिवार को हुए फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया जो एक गलत साबित हुआ।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
भारत ने श्रीलंका की पारी को 9 विकेट पर 65 रन पर रोक दिया और 8.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 25 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहीं। इससे पहले भारत ने श्रीलंका की पारी को 20 ओवर में 9 विकेट पर 65 रन पर रोक दिया था। भारत के लिए रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए।
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद अच्छी रही थी, लेकिन 35 रन पर आकर दो विकेट गंवा दिए थे। शेफाली वर्मा 5 और जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हुईं। मगर स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को संभाला और मैच जिताकर ही लौटीं।
अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर। देखें VIDEO
https://youtu.be/CdcO1l6OASk