डेली संवाद,लुधियाना। Punjab News: अमर शहीद नरिंदर नाथ खन्ना जालंधर के पौत्र एवं जागृति लहर के संपादक गौतम जालंधरी (Gautam Jalandhari) को उनकी पत्रकारिता के प्रति उल्लेखनीय सेवाओं के बदले फिल्मी मैगजीन फिल्मी फोक्स के संपादक नरिंदर नूर द्वारा कलम दा धनी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें रखबाग लुधियाना स्थित पक्षी स्थल पर मार्केट कमेटी लुधियाना के पूर्व चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा व पक्षी सेवा सोसायटी के प्रधान अशोक थापर के कर कमलों से दिया गया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
दर्शन लाल बवेजा ने सीनियर पत्रकार गौतम जालंधरी की कलम की तारीफ करते हुए कहा कि अपने करीब 24 साल के पत्रकारिता के करियर में उनके द्वारा दैनिक अजीत ग्रुप, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी से लेकर विभिन्न चैनलों में भी काम करते हुए समाज व देश की सेवा की। आज भी वह जागृति लहर के माध्यम से पत्रकारिता की सेवा कर रहे है जोकि बेहद प्रशंसनीय है। अशोक थापर ने कहा कि सीनियर पत्रकार गौतम जालंधरी के दादा जी फ्रीडम फाइटर नरिंदर खन्ना 1947 को देश की एकता व अखंडता की खातिर शहीद हुए थे।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
आज गौतम जालंधरी व उनके बड़े भाई पत्रकार बलराज खन्ना अपने पूर्वजों की सोच के अनुसार पत्रकारिता के जरिये पूरी ईमानदारी के साथ पत्रकारी कर रहे है। आज जहां मीडिया में निष्पक्षता को लेकर कई प्रकार सवाल भी खड़े हो रहे है, वहीं जागृति लहर डाट काम व न्यूजपेपर अपनी निष्पक्ष खबरों के कारण लोगों में अपनी जगह बना चुका है। साथ ही पंजाब सरकार द्वारा भी जागृति लहर डाट काम को अपनी सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए एफिलिएटिड किया हुआ है।
हाल ही में एक फैक्ट्री ब्लास्ट में पक्षियों के मरने व झुलसने बारे उनका आर्टिकल बेहद झंझोड़ना वाला था। जिसकी खूब चर्चा रही। फिल्मी फोक्स के संपादक नरिंदर नूर ने कहा कि पत्रकार गौतम जालंधरी की कलम को उनको सलाम है। उनकी लेखनी के चलते ही संस्थान ने उन्हें यह सम्मान दिया है। वह इसके लिए गर्व भी महसूस कर रहे है।
इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता हमसफर, हीरा लाल गोयल, हरकेश मित्तल, विपिन कुमार एवरशाइन, मनोहर लाल क्वात्रा, मनीष सामा, विशाल जैन, नितिन जैन, टोनी मक्कड़, विक्की कुंद्रा, पाली मेहता, नरेश फौजी, पंडित बाबू राम, डीके अरोड़ा, त्रिलोचन सिंह एडवोकेट चरणप्रीत सिंह, डा. अरविंदर सिंह, शेखर गोयल, समीर थापर, जेके अरोड़ा, रमेश क्वात्रा, केवल वर्मा, गिरधारी लाल सचदेवा, अजय सचदेवा, ताज बर्मन, सरताज, डूंगर सिंह, हरमीत बग्गा, सतीश जी, वरिंदर गुप्ता एडवोकेट आदि उपस्थित थे।
एक्शन में निगम टीम, अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, देखें
https://youtu.be/T4cHRrto9UY