डेली संवाद, पंजाब। Acid Attack Victims: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की सरकार द्वारा तेज़ाब के हमलों कारण अपाहिज हो गई औरतों को सितम्बर महीने तक 11.76 लाख रुपए बांटे जा चुके हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा इस स्कीम का उद्देेश्य तेज़ाब के हमले के कारण अपाहिज हो चुकी औरतों को माहवार वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे पीडि़त औरतों का जीवन आसान बनाया जा सके।
ये भी पढ़ें: लड़कियों के साथ रंगरलियां मना रहे लुधियाना के कारोबारी गिरफ्तार
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस स्कीम के अधीन 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग औरतों ( बैंच मार्क दिव्यांगता) जो तेज़ाब पीडि़त होने को पुनर्वास और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए 8,000 रुपए प्रति महीना दिए जाते हैं। यह महिलाएं पंजाब राज्य की निवासी होनी चाहीए हैं। इसके अलावा पीडि़त महिला द्वारा एफ.आई.आर/ शिकायत की कॉपी रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: डेज होटल के मालिक और केएल सहगल मैमोरियल के प्रधान को नोटिस
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि तेज़ाब पीडि़ता के लिए चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 24.00 लाख रुपए का उपबंध किया गया है, जिसमें से 21 लाभार्थियों को सितम्बर 2022 तक 11.76 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एसिड अटैक विकटिम स्कीम 100 प्रतिशत स्टेट स्पोंसर्ड स्कीम है।
MLA रमन अरोड़ा ने तल्हण रोड पर चाय सुट्टा बार की ओपनिंग की
https://youtu.be/KAhojhMRiOQ