डेली संवाद, जालंधर। DIPS School: बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए डिप्स स्कूल लक्खन के पड्डे में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि का आयोजन किया गया। गतिविधि के दौरान बच्चों ने बड़े ही उत्साह के पुरानी चीजों और खराब हो चुकी वस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए बहुत ही सुंदर, और क्रिएटिव चीजे बनाई। जूनियर वर्ग के बच्चों ने सुंदर पेंटिंग करके, रिबन, लैस, स्टोन से डैकोरेट करके कार्ड बनाए।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
सीनियर वर्ग के बच्चों ने कार्ड बोर्ड, टूटी चूड़ियों, पुरानी प्लास्टिक और कांच बोतलों आदि का इस्तेमाल करके बॉल हैंगिंग, पेंसिल स्टैंड, बर्ड हाउस, डाल, फ्लावर पोर्ट, प्ले साइकिल आदि बनाए। टीचर्स ने बच्चों को समझाया कि इस तरह की गतिविधि के माध्यम से वह अपने घर को सजा सकते है और प्लास्टिक व अन्य हानिकारक वस्तुओं का दोबारा इस्तेमाल करके वातावरण को प्रदूषित होने से रोक सकते है।
ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील
प्रिंसिपल सुषमा ने कहा कि इस गतिविधि को करवाने का मुख्य मकसद बच्चों के अंदर छिपी हुई कला को निखारना है। ताकि वह बचे हुए सामान को उपयोग करके एक डेकोरेट और यूज़फुल आइटम में कन्वर्ट कर सके। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि इस तरह गतिविधियों से छात्रों का मानसिक विकास और क्रिएटिव थिंकिंग में वृद्धि होती है। इससे बच्चों में कुछ नया करने और बनाने की क्षमता पैदा होती है। जो कि भविष्य में उन्हें कुछ नया अविष्कार करने के लिए प्रेरित कर सकती है।
कब बनाया गया था दुनिया का पहला कफ सीरप, जानिए इसके बारे में सबकुछ
https://youtu.be/z4qQh0jZxUU