डेली संवाद, पंजाब। Sidhu Moose Wala: लंबे समय से बीमार चल रहे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह अस्पातल में भर्ती थे। अब उनको छुट्टी मिल गयी है और वह घर आ गए है। घर आकर वह कैमरे के सामने आए है।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
उन्होंने लोगों से अपील की है कि मेरे बेटे को जिंदा रखा जाए। उनका कहना है कि उनके बेटे के रिकार्डिड गानों से छेड़छाड़ ना की जाएं। उन्होंने लोगों से अपील की है की उनके बेटे के रिकार्डिड गानों के साथ किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ न करें।
ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सहमती के बिना हमारे बेटे के गाने से छेड़छाड़ की जा रही है। हमारे पास बेटे को जिंदा रखने के लिए रिकार्डिड गाने, लिखा मैटर या फिर कुछ यादें ही हैं, जिसे आप लोग हमसे दूर ना करें।आप लोगों ने हमारे परिवार का बहुत साथ दिया है, हाथ जोड़कर विनती हैं कि आगे भी इसी तरह साथ दे। अगर आपको कोई बेटे के गाने लीक करता दिखता हैं तो हमें बताएं, हम उस पर कानूनी कार्रवाई करवाएंगे।
‘ये हिंदू संस्कृति पर हमला’, ADIPURUSH के TEASER की देश भर में विरोध, देखें
https://youtu.be/ioEGsxjYb0M