डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: जालंधर का ताजपुर चर्च एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पिछले कुछ दिन पहले एक बच्चे की प्रार्थना के दौरान मौत हो गई थी। अब फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मामला यह है की उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक व्यक्ति अपना इलाज करवाने चर्च में आया था और वह गायब हो गया है।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
रोगियों का कष्ट दूर करने के लिए चर्च में शनिवार और रविवार को विशेष प्रार्थना होती है। दूर-दूर से लोग यहां पर प्रार्थना से अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के हाथरस से करीब पचास वर्षीय मुन्ना लाल अपने दामाद आशीष के साथ चर्च में इलाज करवाने के लिए आए थे।
आशीष ने ने बताया कि सुबह उनके ससुर मुन्ना लाल शौच के लिए निकले, लेकिन वह वापस नहीं लौटे। आशीष ने कहा कि रविवार और सोमवार तक वह उन्हें ढूंढते रहे, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाना लांबड़ा में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील
आशीष ने चर्च के प्रबंधकों पर आरोप लगाया कि उनके ससुर के गायब हो जाने पर जब उन्होंने शिकायत की तो उन्हें धमकाया गया। उन्होंने कहा कि उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। और उसके बाद उनसे जबरदस्ती कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाए गए। उन्होंने कहा कि चर्च के प्रबंधकों ने उसे धमकाया कि वह अपना मुंह बंद रखे।
आपको बता दे कुछ दिन पहले भी इस चर्च से एक केस सामने आया था जहां दिल्ली से इलाज करवाने आए एक बच्चे की प्रार्थना दौरान मौत हो गयी थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन पर भी उँगली उठाई गयी थी क्योंकि उस प्रार्थना के समय वहां कुछ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
‘ये हिंदू संस्कृति पर हमला’, ADIPURUSH के TEASER की देश भर में विरोध, देखें
https://youtu.be/ioEGsxjYb0M