डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए बठिंडा के नापतोल विभाग के एक इंस्पेक्टर को 9000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया इंस्पेक्टर कविंदर सिंह पेट्रोल पंप मालिक से रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसे विजिलेंस ने पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
आरोपी के खिलाफ बठिंडा के सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अकाल परिवार पेट्रोल पंप बठिंडा के मालिक बठिंडा निवासी कंवर यदविंदर सिंह की शिकायत पर कथित आरोपी कविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को बताया था कि उक्त निरीक्षक स्टेपिंग मशीनों की जांच के एवज में 9 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। इसके अलावा उन्होंने पंप कर्मचारी को अपने वाहन में 15 लीटर मुफ्त तेल भरने को भी कहा। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने कथित आरोपी निरीक्षक को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में मौके पर ही 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।
UAE में बदल गए वीजा के नियम, भारतीयों के लिए चिंता या अच्छी खबर?
https://youtu.be/bI2ge53YHWw