डेली संवाद, लुधियाना। Ludhiana MC Meeting: लुधियाना नगर निगम जनरल हाउस की बैठक शुरू हाेते ही आज जबरदस्त हंगामा हुआ। मीटिंग में नगर निगम की कमिश्नर शेना अग्रवाल के देरी से पहुंचने पर पार्षदाें ने जमकर हंगामा किया और सवाल उठाए। पार्षदों ने कहा कि मीटिंग का समय सुबह 11 बजे था। कमिश्नर के हाउस में नहीं पहुंचने पर पार्षदों ने हंगामा करते कहा कि यह गलत है।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
हंगामे के बाद निगम कमिश्नर जनरल हाउस की बैठक में पहुंच गई है। इसके बाद ही सभी पार्षद शांत हो गए हैं। मेयर बलकार सिंह संधू ने कहा कि टीएस वन सर्टिफिकेट पर बिल्डिंग ब्रांच की रिपोर्ट नहीं होगी। साेमवार काे आल पार्टी मीटिंग में सहमति बन गई है। एजेंडा से पहले जीरो ऑवर होगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
इस दाैरान जसपाल ग्यासपुरा ने कहा कि जोनल कमिश्नर बैठक नही करते। लास्ट हाउस में भी यही फैसला हुआ था हर माह जोनल कमिश्नर पार्षदों के साथ बैठक करेगे कुछ नहीं हुआ। इंडस्ट्री एरिया के रोड की हालत खराब है। हमें इंडस्ट्री पर ध्यान देना होगा। इंडस्ट्री के लिए अलग से फंड रखा जाए। शेरपुर चोक से शाम के बाद निकलना मुश्किल होता है। इस समस्या का भी समादान किया जाना जरूरी है।
UAE में बदल गए वीजा के नियम, भारतीयों के लिए चिंता या अच्छी खबर?
https://youtu.be/bI2ge53YHWw