डेली संवाद, पंजाब। Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने के बाद विरोधी पहले से ही पंजाब पुलिस और भगवंत मान सरकार का घेराव कर रहे हैं, वहीं अब कैबिनेट मंत्री कुलीदप सिंह धवीलाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने इस मामले में गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
उन्होंने कहा है कि गैंगस्टर टीनू के फरार होने का मामला कोई बड़ी बात नहीं है और ऐसी घटनाएं होती ही रहती हैं। दीपक टीनू के भागने के बाद मंत्री धालीवाल पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टीनू के भागने के मामले की पूरी जांच की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अगर कोई इस मामले में दोषी पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। परंतु साथ ही उन्होंने कहा कि ये छोटी-छोटी बड़ी बातें अक्सर होती ही रहती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
आपको बता दे कि कि मंत्री के बयान से पहले सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने भी पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के खिलाफ मामले को दबाने की कोशिश का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि पुलिस अभी तक मेरे बेटे के आरोपियों को नहीं पकड़ पायी है। भावुक होकर उन्होंने कहा है कि वह अपने बेटे को इंसाफ दिलाकर ही रहेंगे।
आखिर डालर इतना मजबूत क्यों हो रहा है। देखें VIDEO
https://youtu.be/9Kf9SX1O7Vg