डेली संवाद, चंडीगढ़। Stock Market: त्यौहारों का महीना शुरू होने जा रहा है बस कुछ ही दिन बाकी रह गए है अक्टूबर का महीना शुरू होने में अक्टूबर के महीने में देश में। इस महीने में कई बड़े बड़े त्यौहार मनाये जाएंगे। जिनमे दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहार शामिल हैं। इन त्योहारों के मौके पर बैंकों के साथ सरकारी कार्यालयों एवं अधिकतर प्राइवेट कंपनियों में छुट्टियां रहती हैं। इसके साथ ही अगले महीने बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर भी कई छुट्टियां रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
05 अक्टूबरः दशहरा के मौके पर पांच अक्टूबर (बुधवार) को बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग नहीं होगी। इसका मतलब ये है कि अगर आप शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं तो इस तारीख को आप ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही करेंसी डेराइवेटिव्स सेग्मेंट और इंटरेस्ट रेट डेराइवेटिव्स सेग्मेंट में भी बुधवार को ट्रेडिंग हीं होगी।
ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे
24 अक्टूबर: अक्टूबर महीने की 24 तारीख को दिवाली के मौके पर शेयर बाजारों में ट्रेडिंग नहीं होगी. हालांकि, उस दिन तय मुहूर्त के हिसाब से Muhurt Trading होगी। इसी तरह उस दिन अन्य मार्केट्स में भी मुहूर्त ट्रेडिंग होगी.
26 अक्टूबर: इस दिन दिवाली बलिप्रतिप्रदा (Diwali Balipratipada) के मौके पर BSE और NSE पर ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके साथ ही करेंसी डेराइवेटिव्स सेग्मेंट और इंटरेस्ट रेट डेराइवेटिव्स सेग्मेंट में भी 26 अक्टूबर को ट्रेडिंग नहीं होगी। वहीं, कमोडिटी डेराइवेटिव्स सेग्मेंट में सुबह के सत्र में कारोबार नहीं होगा।
पंजाब में 9 लाख रुपए की लूट, CCTV कैमरे में कैद हुए लुटेरे
https://youtu.be/JHQIzXBFP9E