डेली संवाद, चंडीगढ़। Delhi Excise Policy: मंगलवार को आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई (CBI) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया था। 17 अगस्त को FIR दर्ज होने के बाद इस घोटाले में यह पहली गिरफ्तारी थी। उसके बाद के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आप नेता और कारोबारी विजय नायर की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोल दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
इस पर केजरीवाल का कहना है कि आस पास इतने मुद्दे है लेकिन वह मोदी सरकार को नहीं दिख रहे है दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है लेकिन मोदी सरकार को उससे कोई मतलब नहीं है। जो जनता के मुद्दे है उस पर उनका कोई कोई ध्यान नहीं है अगर उसको ध्यान है तो बस आप सरकार पर।
ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे
आगे वह कहते है कि केंद्र सरकार को मतलब है तो वह है गंदी राजनीत्ति से। उनको जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। उनका आजकल 24 घंटे बस एक ही काम है, किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को कुचल दो, केजरीवाल को खत्म कर दो।
आज देश में महंगाई है, चारो तरफ़ बेरोज़गारी है।
लेकिन इन्हें कोई परवाह नहीं है।इनका 24 घंटे एक ही काम है-
Kejriwal को Crush कर दो, AAP को कुचल दोपहले Delhi जीते, फ़िर Punjab जीत गए।
अब Gujarat जीत जाएंगे और फ़िर देश जीत जाएंगे।कैसे भी बस AAP को रोको।
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/P7Z6AKzvx4
— AAP (@AamAadmiParty) September 28, 2022
केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारी पार्टी ने पहले दिल्ली जीता, फिर पंजाब जीत लिया और अब गुजरात जीत जाएंगे, उसके बाद पूरा देश जीत जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सीबीआई ने विजय नायक को गिरफ्तार किया। कौन है विजय नायर? वह आम आदमी पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता है, हमारा कम्युनिकेशन का काम देखता है।
पंजाब में 9 लाख रुपए की लूट, CCTV कैमरे में कैद हुए लुटेरे
https://youtu.be/JHQIzXBFP9E