डेली संवाद, चंडीगढ़। Dollar Vs Rupees: पिछले कुछ दिनों में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में काफी गिरावट देखने को मिली थी और यह सिलसला अभी तक थमा नहीं है। अब सोमवार को बाजार खुलते ही डॉलर मुकाबले रुपया 43 पैसे गिरकर 81.52 स्तर पर पहुंच गया। यह डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है। इसका कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से बढ़ाई गई ब्याज दरें हैं। ब्याज दरें बढ़ाने से इकोनॉमिक स्लोडाउन आ सकता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
शुक्रवार को रुपया 80.99 पर बंद हुआ था और आज 81.52 पर खुला है। डॉलर की मजबूती मापने वाली डॉलर इंडेक्स अपने 20 सालों के उच्चतम स्तर 113.90 के आसपास चल रहा है। इसके कारण रुपये पर ही नहीं बल्कि दुनिया की अन्य बड़ी मुद्राओं जैसे ब्रिटिश पाउंड और यूरो भी कई दशकों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए हैं। अमेरिका में महंगाई 40 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे
रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए चीजों का अब इंपोर्ट महंगा होना है। इसके साथ ही अमेरिका में घूमना और पढ़ना महंगा हो गया है। इसके साथ ही विदेशों से आने वाली वस्तुओं जैसे कच्चा तेल, मोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सब महंगे हो सकते है।
शहीद भगत सिंह के नाम पर हुआ चंडीगढ़ एयरपोर्ट, PM मोदी की घोषणा के बाद पंजाब में सियासत तेज
https://youtu.be/Bm1WDJ3ODIg