डेली संवाद। Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किल काम होने का नाम ही नहीं ले रही है लग रहा है। अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस (White House) में वापसी के प्रयास चल रहे हैं, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण उनकी राह आसान नहीं लग रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
अब न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर कर धोखाधड़ी (Tax Fraud) के लिए मुकदमा दायर किया है और अटलांटा में एक अपील अदालत ने न्याय विभाग को एफबीआई के लिए वर्गीकृत दस्तावेजों तक पहुंच को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है।
ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे
द गार्जियन के मुताबिक, उन्होंने इस बात का बार-बार संकेत दिया है कि वह 2024 में फिर से व्हाइट हाउस के लिए दौड़ने का इरादा रखते हैं। लेकिन आपराधिक, नागरिक और कांग्रेस की जांच का सिलसिला अभी भी उस बोली को पटरी से उतार सकता है। ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर डेमोक्रेट्स के साथ उनके खिलाफ ‘विच हंट’ शुरू करने का आरोप लगाया है।
Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार
https://youtu.be/TjmneH-2U90