Saharanpur Kabaddi Competition: सहारनपुर में कबड्डी की अंडर-16 के राष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसा घटित हुआ कि एक खेल प्रेमी के नाते ही नहीं बल्कि एक इंसान होने के नाते भी आपको गुस्सा आएगा। वहां कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान अनियमितता की शिकायत देखी गई है। इससे संबंधित कथित रूप से शौचालय में रखे भोजन का एक वीडियो वायरल है।
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल
सहारनपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।। जिसमें राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने सहारनपुर आईं महिला खिलाड़ियों को शौचालय में खाना परोसा गया है। वीडियो में महिला खिलाड़ी शौचालय से खाना ले जाते हुए भी दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारे की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में चले लात घूंसे
बता दें कि प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ था और खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई थी। खिलाडियों के लिए भोजन स्वीमिंग पूल परिसर में तैयार किया जा रहा है। वहीं कच्चा राशन चेंजिंग रूम और शौचालयों में रखा गया है। हद तो तब हो गई जब खाना तैयार होने के बाद उसे भी वहीं शौचालय में रखवा दिया गया। चावल को एक बड़ी परात और पूड़ियों को कागज पर शौचालय के फर्श पर रख दिया गया और वहीं से महिला खिलाड़ी खाने को परोस कर ले जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में राज्य कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान अनियमितता की शिकायत देखी गई है। इससे संबंधित कथित रूप से शौचालय में रखे भोजन का एक वीडियो वायरल है।
(तस्वीर: 1 और 2 वायरल वीडियो से है) (1/3) pic.twitter.com/4PMyiM0y0G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2022
5 सितारा होटल के बराबर मिलता है आहार- अनुराग ठाकुर
कॉन्ट्रैक्टर और अधिकारी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश और कांन्ट्रेक्टर को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कहा है। पिछले वर्षों में खेलों की सुविधाओं को बढ़ावा दिया है। खेल संस्थानों में खिलाड़ियों को किसी भी 5 सितारा होटल के बराबर आहार मिलता है।
3 दिन में इसकी रिपोर्ट सौंपने का मिला है आदेश- रजनीश कुमार मिश्रा
अंबेडकर स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों को भोजन परोसे जाने और उससे संबंधित गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं और 3 दिन में इसकी रिपोर्ट सौंपने आदेश मिला है।
खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया- गिरीश यादव
ये असमर्थ सरकार है- अखिलेश यादव
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हास्टल में नहाती लड़कियों का VIDEO VIRAL, हुआ बड़ा खुलासा
https://youtu.be/fZcGOFjZsSs