डेली संवाद। PM Birthday: 17 सितंबर यानि कल हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते आए हैं। ऐसे में पीएम मोदी के जन्मदिन को बेहद खास और यादगार बनाने के लिए तमिलनाडु में इस दिन को अनोखे तरीके से मनाने का फैसला किया गया है।
इसे भी पढ़ें: जालंधर में विरासत हवेली सील, नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
हिंदुस्तान टाइम्स’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वहां 720 नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठी भेंट करने का फैसला किया है। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
केंद्र सरकार में मछली पालन और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने गुरुवार को कहा कि चेन्नई में सरकार द्वारा संचालित आरएसआरएम अस्पताल की पहचान कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यहां अस्पताल में जन्म लेने वाले सभी नवजात शिशुओं को 2 ग्राम वजन की सोने की अंगूठी भेंट की जाएगी। इस अंगूठी की कीमत 5 हजार रुपये होगी।
‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाने को कहा
मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन सभी नवजात शिशुओं का स्वागत कर मनाया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह फ्री के दायरे में नहीं आता है। आपको बता दें कि 30 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह की ओर से सभी राज्य इकाइयों को तीन पेज का पत्र भेजा गया था। इसने सभी राज्यों से प्रधानमंत्री के जन्मदिन को पिछले वर्षों की तरह ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाने को कहा है। इसके तहत रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने की बात कही गई है।
PM MODI के जन्मदिन पर नामीबिया से भारत लाए जाएंगे 8 चीते, सामने आई VIDEO
https://youtu.be/Ec5cjhadMH0