डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में गुरु नानक पुरा रेलवे फाटक से अचानक बस टकरा गई, जिससे रेलवे फाटक खऱाब हो गया। इस कारण रेलवे ने इस फाटक को बंद कर दिया। लाडोवाली रोड से गुरुनानक पुरा की तरफ को जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक अति व्यस्त जालंधर सिटी-दिल्ली रेल खंड के ऊपर स्थित गुरुनानक पुरा रेलवे क्रासिंग गेट के साथ वीरवार सुबह एक स्कूल बस टकरा गई है। बस के टकराने से रेलवे गेट टूट गया है। वहीं गेट टूटने की वजह से उसे दोबारा उठाया ही नहीं जा सका।
इसे भी पढ़ें: जालंधर में विरासत हवेली सील, नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
आनन-फानन में मैनुअल गेट लगाकर सड़क यातायात को बंद किया गया और टूटे हुए गेट की रिपेयर के लिए रेलवे कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों के मुताबिक सुबह लगभग 6:50 बजे के करीब स्कूल बस ड्राइवर को दिख रहा था कि गेट बंद किया जा रहा है। इसके बावजूद वह तीव्र गति से आगे बढ़ा और बस गेट के साथ टकरा गई।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच चल रहा है ‘कांग्रेस छोड़ो’ अभियान
https://youtu.be/rwN9K2e0kpU