डेली संवाद। Delhi Excise Policy: 2021 के दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर मुखर हो गई है। अब भाजपा ने शराब घोटाले को लेकर स्टिंग आपरेशन का वीडियो जारी किया है। इसमें भाजपा नेताओं ने बिना किसी का नाम लिए मनीश सिसोदिया और आम आदमी पार्टी पर शराब नीति में घोटाले का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें: जालंधर में विरासत हवेली सील, नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
जिसपर पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जवाब देते हुए कहा कि सीबीआइ और ईडी ने पहले भी जांच की है तब भी उनको कुछ नहीं मिल पाया है यह लोग बेवजह फर्जी स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर रहे हैं। में चाहता हूँ कि सीबीआइ इस स्टिंग की जांच करे।
घनेंद्र भारद्वाज का भाजपा को जवाब
भाजपा के आरोपों पर दिल्ली के आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज का कहना है कि मनीष सिसोदिया के घर, दफ्तर और पुश्तैनी घर समेत 30 से अधिक जगहों पर ईडी और सीबीआइ छापेमारी कर चुकी है। उनको कोई सबूत नहीं मिल पाया है अगर ऐसा कुछ मिला होता तो अभी तक पुलिस मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर चुकी होती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है, इसलिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर आम आदमी पार्टी के नेताओं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को परेशान किया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज मारते हुए कहा कि वे अपना स्टिंग सीबीआइ और ईडी को दें, क्योंकि ये दोनों एजेंसियां तो केंद्र सरकार के अधीन हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि वह केवल झूठ फैलाना ही जानते हैं।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच चल रहा है ‘कांग्रेस छोड़ो’ अभियान
https://youtu.be/rwN9K2e0kpU