डेली संवाद। Cheetah Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को आता है और इस साल 17 सितंबर मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन वाला दिन इस बार खास होने वाला है। इस दिन देश में लुप्त हो चुके धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाले वन्य प्राणी चीते का आगमन होने वाला है।
इसे भी पढ़ें: जालंधर में विरासत हवेली सील, नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
70 साल बाद नामीबिया से 8 चीते भारत लाए जाने है। इन्हें लेने के लिए विशेष विमान नामीबिया भी पहुंच चुका है। इन चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में छोड़ दिया जाएगा।
विमान को सजाया गया है पेंटिंग से
इन चीतों को लाने के लिए जो विमान नामीबिया पहुंचा है, उसे खूबसूरत पेटिंग द्वारा सजाया गया है। विमान पर टाइगर की पेंटिंग लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक पहले नामीबिया से इस स्पेशल विमान के जरिए चीतों को जयपुर लाया जाएगा। इसके बाद हेलीकॉप्टर से उसी दिन मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में छोड़ दिया जाएगा। जिन्हें पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर देश को सौंपेंगे।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच चल रहा है ‘कांग्रेस छोड़ो’ अभियान
https://youtu.be/rwN9K2e0kpU