डेली संवाद, बटाला। Punjab News: धीरे धीरे अब जनता ने भी नेता का रूप धारण करना शुरू कर दिया है क्योंकि आज पहली चीज देखी और सुनी, वह थी बटाला क्षेत्र के बाहर भंडारी गेट के लोगों की भीड़। जनता ने विधायक शैरी कलसी को अपनी मांगों से अवगत कराने के लिए आमंत्रित किया था। विधायक के आने से पहले तो लोगों ने आम आदमी पार्टी और नगर निगम बटाला मुर्दाबाद के नारे लगाए, लेकिन जब विधायक पहुंचे तो चारों तरफ विधायक अमर रहे के नारे लगने लगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना
बता दे कि मामला उस कूड़े के ढ़ेर को लेकर था। जहां क्षेत्र के लोग इसका विरोध कर रहे हैं कि हम इसे अपने क्षेत्र में नहीं बनने देंगे। क्योंकि जहां कचरा डंप बनने जा रहा है, वहां 2 मंदिर,1 सबसे खूबसूरत पार्क और एक श्मशान घाट है, विधायक ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि यहां कचरा डंप नहीं बनने दिया जाएगा।
वहां के लोगों ने कहा कि भंडारी गेट के बाहर कूड़े का ढेर बनने जा रहा है, जिसका हम कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। आज विधायक मौके पर पहुंच गए हैं और हमने अपनी समस्या उनके सामने रखी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इसमें 2 मंदिर हैं, एक सबसे खूबसूरत पार्क और श्मशान घाट हैं। उन्होंने कहा कि डंप के निर्माण से बीमारियां फैल सकती हैं और इसके साथ ही इस जगह की खूबसूरती पर भी ग्रहण लग जाएगा। विधायक ने पहुंच कर आश्वासन दिया है कि कचरा डंप यह नहीं बनने दिया जाएगा।
पीएम मोदी के खिलाफ नितीश से ज्यादा मजबूत केजरीवाल, सर्वे से AAP गदगद
https://youtu.be/GrHrCYacqiI