डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी को भाजपा में शामिल कर सकते है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 30 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस बारे में उन्होंने टट्विटर पर कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ पंजाब से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और राज्य और देश की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया, जो हम दोनों की हमेशा से प्राथमिकता रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना
क्या अपनी पार्टी को करेंगे भाजपा में शामिल ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के करीब दो हफ्ते बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक, अमरिंदर सिंह अपने नवगठित पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) को भाजपा में विलय और भविष्य में संभावित सीट आवंटन पर चर्चा कर सकते हैं।
भाजपा के साथ मिलकर लड़े थे चुनाव
अमरिंदर सिंह 2002-2007 के दौरान और फिर 2017-2021 के दौरान लगभग नौ वर्षों तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। पिछले साल सितंबर में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और उसके बाद अपनी नई पार्टी ((PLC) का गठन किया। उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन में पंजाब विधानसभा चुनाव भी लड़ा था । हालांकि, तबअच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिस कारण कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी सीट भी नहीं बचा सके।
पीएम मोदी के खिलाफ नितीश से ज्यादा मजबूत केजरीवाल, सर्वे से AAP गदगद
https://youtu.be/GrHrCYacqiI