डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब के होशियारपुर से अभी अभी एक बड़ी खबर आ रही है। जहां पंजाब पुलि के एक असिस्टैंट सब इंस्पैक्टर (ASI) ने अपने थाने में खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानेदार ने खुदकुशी करन से पहले एक वीडियो भी बनाई थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना
मिली जानकारी के अनुसार होशियारपुर के थाना में तैनात एक ए.एस.आई.(A.S.I) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो बनाई। वीडियो में उन्होंने उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले पुलिस अधिकारी का नाम लिया है। पुलिस ने शव और वीडियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे उन्होंने टांडा के एस.एच.ओ (S.H.O) के ऊपर उसको बेज्जत करने का आरोप लगाया है। उसने लिखा कि एस.एच.ओ (S.H.O) उसके साथ गाली-गलौच करता था जिससे दुखी होकर मुझे आत्महत्या करनी पड़ रही है।
फरीदकोट रियासत की 22,000 करोड़ की संपत्ति का अब होगा बंटवारा
https://youtu.be/pOoFXN7OoEo