डेली संवाद। Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को विवादित कैथलिक पादरी जार्ज पोनैय्या से तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में मुलाकात की। इस मुलाकात का एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। इसपर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने निशाना साधा और कहा, ‘भारत जोड़ो या भारत तोड़ो आइकन?’
ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना
दरअसल वीडियो क्लिप में पादरी और राहुल गांधी बातचीत कर रहे हैं। राहुल ने पूछा, ‘यशु मसीह ईश्वर का रूप हैं ? क्या यह सही है?’ इसपर पादरी ने कहा, ‘वे वास्तविक ईश्वर हैं।’ उन्होंने आगे कहा,’ ईश्वर ने पुरुष का रूप धारण किया था, वास्तविक व्यक्ति का न की शक्ति की तरह, ताकि हम मानव शरीर को आसानी से देख सकें।’
पादरी पोनैय्या और उनके भड़काऊ बयान का लंबा इतिहास रहा है जिसके कारण पहले भी वह मुश्किलों में फंसे रहे हैं। पिछले साल जुलाई में एक हेट स्पीच मामले में उन्हें मदुरै के काल्लीकुडी में गिरफ्तार कर लिया गया था। पादरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, DMK नेता व अन्य के खिलाफ बयान दिया था। राहुल गांधी ने पुलियसूरकुरिची के मुट्टिदीचान पराई चर्च में पादरी से मुलाकात की जहां वे शुक्रवार की सुबह रुके थे।
फरीदकोट रियासत की 22,000 करोड़ की संपत्ति का अब होगा बंटवारा
https://youtu.be/pOoFXN7OoEo