India Vs Pakistan: रोहित शर्मा Rohit Sharma की कप्तानी वाली Indian Cricket Team रविवार को एशिया कप Asia Cup सुपर 4 में बाबर आजम Babar Azam की अगुआई वाली Pakistan टीम के सामने है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत पहले बल्लेबाजी करेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस गंवा दिया है। ।पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। इस बड़े मैच में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए हैं, पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मैच में स्टार रहे हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है।
भारत की प्लेइंग-11:
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग-11:
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह
रवींद्र जडेजा हुए हैं चोटिल
बता दें कि इस मैच से पहले रवींद्र जडेजा को चोट लगी थी, वह एशिया कप से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह किसी प्लेयर की एंट्री पक्की थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने 3 बदलाव करके हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां दिनेश कार्तिक की जगह दीपक हुड्डा को लाया गया है, रवींद्र जडेजा की जगह हार्दिक पंड्या आए हैं और आवेश खान की जगह रवि बिश्नोई को लाया गया है।
पाकिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है, युवा प्लेयर मोहम्मद हसनैन को टीम में लाया गया है। पाकिस्तान के शाहनवाज़ दहानी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, इस वजह से पाकिस्तान को यह बदलाव करना पड़ा था।
प्रताप बाग रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण
https://youtu.be/A7-cYvaSriA