चंडीगढ़। Cyber Crime: साइबर के शातिर ठगों ने एक महिला डाक्टर से 3 लाख रुपये की ठगी की है। शातिर ने खुद को सेना का जवान बताया और अपनी बातों में उलझाकर उससे ठगी कर ली। मामला चंडीगढ़ का है। जहां सेना का जवान बनकर एक युवक ने महिला को दिन दहाड़े ठग लिया।
जानकारी के मुताबिक सेना का जवान बनकर बच्चों के लिए मेडिकल कैंप लगाने का झांसा देकर महिला डाक्टर से तीन लाख रुपये की ठगी की वारदात हुई है। सेक्टर-37बी निवासी डा. सौम्यता त्रिपाठी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपित के मोबाइल नंबर, पैसे ट्रांजेक्शन के लिए बैंक अकाउंट की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के डाक्टर दंपति ने सरकार को लगाया 2 करोड़ का चूना
ठगी का शिकार हुई डा. सौम्यता त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें 23 अगस्त को एक अज्ञात नंबर से काल आई थी। काल करने वाले ने बताया कि वह इंडियन आर्मी से डा. सतीश बात कर रहा है। उसे चंडीगढ़ के डा. अजय से आपकी जानकारी मिली है। उसने कहा कि वह सेना के जवानों के बच्चों के लिए एक मेडिकल कैंप लगाना चाहता है। इस संबंध में आपकी मदद चाहिए।
ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल हो सकते हैं गिरफ्तार
डा. सौम्यता ने हामी भर दी और 20 हजार रुपये मेडिकल कैंप के लिए उसे ट्रांसफर कर दिए। डा. सौम्यता ने पहले पैसे ट्रांसफर करने के लिए मना किया लेकिन शातिर ने आर्मी का प्रोटोकाल बताकर एडवांस पैसे लेने के लिए उसे मना लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि शातिर ने इसके बाद वीडियो काल कर आर्मी प्रोटोकाल के तहत कैंप की प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्देशों की पालना करने की गुजारिश की।
योगी राज में करप्शन हुआ नेस्तांबूद, 8 सेकंड में जमींदोज हुआ ट्वीन टावर
https://youtu.be/sYAu-Z-0rgk