चंडीगढ़। Mukhtar Ansari: यूपी के बाहुबली डान मुख्तार अंसारी को लेकर पंजाब में फिर से तूफान खड़ा गया है। पंजाब के जेल मंत्री हरजोत बैंस ने मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य की पिछली सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में रखने और उनके साथ उनकी पत्नी के रहने के मामले में कई बड़े लोगों का हाथ था। इस बात के पक्के सबूत सरकार को मिले हैं।
हरजोत बैंस ने कहा कि इस संबंधी हुई जांच की फाइल मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेज दी गई है और जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई होगी। जेल मंत्री बैंस ने यह जानकारी मुख्तार अंसारी को रूपनगर की जेल में रखकर वीआइपी ट्रीटमेंट दिए जाने के सवाल के जवाब में दी।
इसे भी पढ़ें: पूर्व स्टार क्रिकेटर पाई-पाई का मोहताज
दरअसल, बैंस ने खुद विधानसभा सत्र में यह जानकारी देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के मामले में केस दर्ज करके जांच के आदेश दे दिए हैं। जेल मंत्री बैंस से सवाल किया गया तो उन्होंने दावा किया कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है। इसके बाद बैंस से बार-बार सवाल किए गए, लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी देने से इन्कार कर दिया। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि मामले के तार दिल्ली से जुड़े हैं और आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जेल मंत्री बैंस ने जेल विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भगवंत मान सरकार द्वारा सत्ता संभालने के बाद आज तक पंजाब राज्य की अलग-अलग जेलों से 2829 मोबाइल फोन और 1544 सिम जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जेलों में मोबाइल फोन के प्रयोग संबंधी जीरो टालरेंस नीति अपनाई गई है और इन मामलों में कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई गई है।