डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में नए अधिकारियों की तैनाती के बाद भी अवैध निर्माण नहीं रुक सके। एसटीपी, एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टर शहर में हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाने में असफल साबित हो रहे हैं। नया मामला नकोदर रोड पर नंदा गन हाउस के पीछे उच्चा सुराजगंज मोहल्ले का है।
नकोदर रोड स्थित नंदा गन हाउस के पीछे उच्चा सुराजगंज में अवैध रूप से गली पर कब्जा कर निर्माण करवाया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि अवैध रूप से निर्माण करवाने वाले शख्स ने गली के ऊपर ही लैंटर डाल दिया है। मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन निगम का कोई भी अधिकारी काम रुकवाने नहीं पहुंचा।
इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश
इसी तरह 66 फुटी रोड पर क्यूरो माल के सामने जिन अवैध दुकानों को निगम ने तोड़ा था, वहां अब दो मंजिला कामर्शियल मार्केट बन गई है। इसकी शिकायत पूर्व मेयर सुरेश सहगल ने भी किया था। लेकिन मौजूदा समय में बिल्डिंग ब्रांच के कर्ताधर्ता असस्टैंट कमिश्नर राजेश खोखर और उनकी टीम कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
भारत में इन 13 शहरों में लॉन्च होगी 5G सर्विस, कीमत होगी बेहद कम
https://youtu.be/djAp9CDL534