डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) को आतंकवादी, नास्तिक बोलने के साथ देश की आज़ादी पर बेवजह सवाल खड़े कर दो समुदाए के लोगों को आपस मे लड़ने के लिए उकसाने वाले बयान देने वाले संगरूर के लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Mann) व उनके बेटे ईमान सिंह के खिलाफ DGP से शिकायत की गई है।
पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उपप्रधान अशोक सरीन हिक्की (Ashok Sareen Hikky) ने डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) को लिखित में शिकायत भेजा है। सरीन ने शिकायत में कहा है कि यह दोनों बाप बेटा बेवजह गलत बयानबाज़ी करके पंजाब की अमन शांति भंग कर साज़िशन आपसी भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं। इसलिए तुरंत इन पर धारा 124A,153A,295A,120B आई.पी.सी के अधीन दर्ज कर गिरफ़्तार करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: पंजाब में IDP Education के एजैंटों का कारानामा उजागर
अशोक सरीन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान व आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा एक तरफ शहीद भगत सिंह के पुश्तैनी गाँव खटकड कला जाकर उनकी सौगंध लेकर सरकार बना हर सरकारी दफ़्तर मे शहीद भगत सिंह की फोटो लगाने के आदेश दे रहे है और दूसरी तरफ उनको आतंकवादी बोलने वालों पर मामला दर्ज करने की बजाए उनको बचा रहे हैं।
सरीन ने कहा भगवंत मान सिर्फ केजरीवाल का अपमान करने वालों पर मुक़दमा दर्ज कर सकते हैं। शहीद भगत सिंह को आतंकवादी बोल अपमान करने वाले को बचाते हैं। सरीन ने पंजाब सरकार व मान से अपील करते हुए कहा कि सिमरनजीत मान पर पर्चा दर्ज करें या स्पष्ट करें कि क्या आंतकवादी की फोटो सरकारी दफ़्तरों मे लग रही है।
BJP नेता अशोक सरीन ने CM भगवंत मान की कार्यप्रणाली पर साधा निशाना
https://www.youtube.com/watch?v=rWXSf-yC5P4