डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News, Loot in Jalandhar: जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। आद यहां दिनदाहड़े 10 लाख रुपए लूट लिए गए। पूर्व विधायक राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) के घर के पास से ही बड़ी लूट हुई है। इसे जालंधर की कानून व्यवस्था को एक बार फिर से लुटेरों ने चुनौती दी है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर के सैंट्रल टाउन (Central Town) में गीता मंदिर (Geeta Mandir) के पास से लुटेरों ने तेल कारोबारी से 10 लाख रुपए कैश लूट ले गए हैं। यहीं कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी का घर भी है। लुटेरों ने फिल्मी अंदाज से घटना को अंजाम दिया। पूरी खबर की वीडियो देखने के लिए क्लिक करें – डेली संवाद LIVE
पैकेट में 10 लाख रुपए थे
पुलिस के मुताबिक तेल कारोबारी पंकज माटा ने पैमेंट देने के लिए सैंट्रल टाउन में एक अन्य कारोबारी को बुलाया था। जैसे ही उसने उसे पेमेंट का पैकेट पकड़ाया तो दूर खड़ा व्यक्ति पैदल आया और पैकेट खींचकर बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। इस पैकेट में 10 लाख रुपए थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर की PMG Academy का लाइसेंस सस्पैंड
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी जगमोहन सिंह, एडीसीपी सोहेल मीर और अन्य अधिकारी पहुंच गए है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि सी.सी.वी. फुटेज चैक की जा रही है। डीसीपी जगमोहन सिंह ने बताया कि तेल कारोबारी ने कहा है कि 10 लाख रुपए की लूट हुई है। लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
जालंधर में 10 लाख की लूट, देखें VIDEO
https://www.youtube.com/watch?v=hBWW3RK8b7w