डेली संवाद, देहरादून
एक संक्षिप्त कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल को संजोए हुए पुस्तक का पोस्टर रिलीज किया गया। पुस्तक के कवर को नालंदा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बिनेश त्यागी, कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन कुबेर दत्त व जिला पंचायत सदस्य डॉ विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से जारी किया।
पुस्तक “115 दिन की तीरथ यात्रा ” के लेखक ओमकार ने बताया कि तीरथ के शपथ ग्रहण से लेकर इस्तीफा तक के 115 दिन के संक्षिप्त कार्यकाल को लड़ी के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इस पुस्तक को हिंदी के मुख्य प्रकाशक प्रभात पब्लिकेशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है। और जल्द ही पुस्तक पाठकों तक पहुंचेगी।
बच्चों को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित
अपनी इस आगामी किताब के बारे में और जानकारी देते हुए ओमकार ने बताया कि तीरथ सिंह रावत तथा त्रिवेंद्र सिंह रावत के जाने के कारण, तीरथ द्वारा दिए गए विवादित बयानों, कुंभ का आयोजन तथा कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप में तीरथ सिंह सरकार द्वारा किए गए उपायों के बारे में विस्तार से लिखा गया है।
इस अवसर पर बिनेश त्यागी ने कहा कि आज के मोबाइल युग में बच्चों को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित किए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। इसी प्रकार चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता कुबेर दत्त के अनुसार किताबे समाज को सही दिशा देने का भागीरथ प्रयास होती है और आज के समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान होता है।
ज्ञानवर्धक सामग्री उपलब्ध कराएगी
डॉ विपिन ने लेखक ओमकार को बधाई देते हुए कहा कि ओमकार जो पेशे से पत्रकार रहे हैं और जिन्होंने मुख्यमंत्री रावत के कार्यकाल को बहुत नजदीक से देखा है, निश्चित रूप से एक ऐसी किताब के रूप में इस यात्रा को लेकर आएंगे जो आने वाले दिनों में राजनीतिक व्यक्तियों के अलावा छात्रों के लिए भी ज्ञानवर्धक सामग्री उपलब्ध कराएगी। कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण त्यागी, प्रधानाचार्य संजय सिंह ,भाजपा नेता तरुण आदि ने सहभागिता की