चंडीगढ़। Punjab School Education Board declared 12th result : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आज 12वीं क्लास का एक्जाम रिजेल्ट घोषित कर दिया। PSEB की तरफ से घोषित 12वीं के परिणाम में एक बार फिर पंजाब में टॉप थ्री पोजीशंस पर लड़कियां ही रहीं है। यह सभी लड़कियां सरकारी स्कूलों से हैं। तीनों ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं।
लुधियाना के तेजा सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमला पुरी की ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की अर्शदीप कौर ने पहला स्थान पाया है। (Arshdeep of Ludhiana became the topper) मानसा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अर्शदीप कौर दूसरे और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैतो फरीदकोट की कुलविंदर कौर तीसरे स्थान पर रही। इससे पहले PSEB कक्षा 12 वीं के परिणाम 27 जून को जारी होने वाले थे, लेकिन बाद में इसे अचानक स्थगित कर दिया गया।
लड़कियों ने बाजी मारी
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित परिणाम में इस साल 3,01,700 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, इनमें से 2,92,530 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.96 प्रतिशत है जबकि लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.78 प्रतिशत है।
लड़कों की बात करें तो पास प्रतिशत 96.27 % है। इस साल कुल 302 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। इस साल 10 ट्रांसजेंडर्स ने भी 12वीं की परीक्षा दी, जिनमें से 9 ने यह परीक्षा पास कर ली है।
ऐसे देखें अपना परिणाम
स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in या punjab.indiaresults.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स इन्हीं साइट्स पर अपनी मार्कशीट भी देख सकते हैं।