मोहाली। Mohali News: पंजाब पुलिस के एसआई समेत चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्ऱवाई हुई है। एसआई को सस्पैंड (ASI suspended) करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि तीन अन्य पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ विभागीय कार्ऱवाई के आदेश जारी हुए हैं। मामला मोहाली के डेराबस्सी में युवक पर गोली चलाने का है।
जानकारी के मुताबिक एसआई बलविंदर सिंह के खिलाफ आइपीसी की धारा 324, 354, 336 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं एसएसपी मोहाली ने मौके पर मौजूद 3 अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है। एसएसपी ने एसआई बलविंदर सिंह को सोमवार को संस्पेंड कर दिया था और उसे पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।
सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह को निलंबित कर दिया
मोहाली के एसएसपी ने मुबारकपुर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह को निलंबित कर दिया था। डेराबस्सी में हैबतपुर रोड पर गुलमोहर सिटी के ठीक सामने बैग की तलाशी कराने से इनकार करने पर मुबारकपुर चौकी इंचार्ज सहायक इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से युवक पर फायरिंग कर दी थी। गोली युवक की जांघ पर लगी थी। हालांकि बलविंदर सिंह ने अपने बचाव में बयान दिया है कि उसने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की थी।
उधर, इंटरनेट मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि न तो बलविंदर सिंह ने अपने बचाव से पहले कोई हवाई फायर किया और न ही उस पर हमला करने वालों के हाथ में ऐसा कोई हथियार था, जिससे उसकी जान को खतरा हो और गोली चलानी पड़े। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की थी।
पुलिस मुलाजिमों व पूजा में नोकझोंक
मोहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी ने मामले की जांच के लिए एसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है। गौरतलब है कि युवक पर फायरिंग की घटना रविवार रात करीब दस बजे हुई थी। उसका इलाज चंडीगढ़ के सेक्टर-32 जीएमसीएच में चल रहा है। आपको बता दें कि तरनतारन निवासी अक्षय पत्नी पूजा व साली दिव्या के साथ हैबतपुर रोड पर खड़ा था। उनके पास एक पिट्ठू बैग था।
उसी दौरान गश्त कर रहे चौकी इंचार्ज बलविंदर सिंह दो मुलाजिम सतबीर सिंह व बिंदर के साथ वहां पहुंचा। शक होने पर उन्होंने अक्षय को बैग की तलाशी के लिए कहा, जिस पर पूजा ने इनकार कर दिया। तलाशी लेने दौरान पुलिस मुलाजिमों के साथ कोई महिला कांस्टेबल नहीं थी। इस दौरान पुलिस मुलाजिमों व पूजा में नोकझोंक हो गई। अक्षय भागकर पूजा के भाई हितेश व उसकी मां को बुलाने चला गया।
मुलाजिमों ने पूजा को थप्पड़ जड़े
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुई है, उसमें दिखाई दे रहा है कि चौकी इंचार्ज बलविंदर सिंह, कांस्टेबल सतबीर सिंह व बिंदर सिंह पूजा को गाली दे रहे हैं। लेकिन जब पूजा ने पुलिस मुलाजिमों को कहा कि वह जो गालियां उसे दे रहा है वह अपनी पत्नी को दे। इस पर भड़के मुलाजिमों ने पूजा को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में पुलिस मुलाजिम यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि उसने मुलाजिम की वर्दी क्यों फाड़ी। इसी बीच पूजा का भाई हितेश व पति अक्षय मौके पर पहुंचे। इसी बीच बलविंदर ने हितेश की जांघ पर गोली चला दी। वहीं तीनों पुलिस मुलाजिमों ने पूजा व दिव्या को सड़क पर बूरी तरह पीटा। सोमवार को इस पूरे घटना क्रम की वीडियो वायरल हो गई।