डेली संवाद, जालंधर
Punjab Budget LIVE: भाजपा पंजाब के उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब के लिए पहला बजट पेश कर झूठ बोलने में नया रिकॉर्ड कायम करने में सफल रही है। अपना वायदा चाहे कोई पूरा नहीं कर पाई पर नए झूठ बोलने में कोई कमी नहीं आई है। आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया वाली बात उन पर पूरी तरह फिट बैठती है।
वित्तीय बजट के दौरान एक विधायक एक पेंशन का नियम लागू करने की के बारे में बिल लाने की बात करते हुए वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि इससे 19 करोड़ रूपए वार्षिक बचेंगे, पर मजेदार बात यह है कि आम आधमी पार्टी की सरकार विज्ञापनों पर सरकारी खजाना लुटा रही है।
26 करोड से अधिक विज्ञापन पर खर्च
राकेश ऱाठौर ने कहा कि पिछले 3 माह के दौरान मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हिमाचल गुजरात व अन्य क्षेत्रों में अपने दौरों पर 26 करोड से अधिक के विज्ञापन व अन्य खर्चे करके किस प्रकार की कटौती कर रहे हैं, यह बेहद हास्यास्पद है।
राकेश राठौर ने कहा कि झूठ का पुलिंदा इस कदर भारी है कि अपने चुनावी वायदों में 18 वर्ष से अधिक की हरेक महिला के लिए 1000 रुपए प्रति माह के अपने वायदे को पूरा करने के मामले में न कोई घोषणा की है ना ही इसके लिए कोई प्रावधान रखा है। 300 यूनिट फ्री बिजली की बात तो की है, परंतु उसके लिए कोई भी वित्तीय प्रावधान नहीं किया गया है। यह बजट पंजाब की जनता से केवल मजाक मात्र बनकर रह गया।